Indian Nominated Films

Sunday, 16 December 2012

 लिंकन

 मचाएगी धमालऑस्कर में

न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल में मिली बड़ी सफलता के बाद अब स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'लिंकन' ऑस्कर में धमाल मचाने को तैयार है.

ये फिल्म अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की जीवनी पर बनाई गई है. इस फिल्म में लिंकन की भूमिका दो बार ऑस्कर जीत चुके डेनियल डे लुईस ने निभाई है.

समारोह में मौजूद आलोचकों ने ट्विटर पर लिखा है कि लंबे समय बाद स्पीलबर्ग ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है.

फिल्म की पहली स्क्रीनिंग न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल में होने के बाद से ही पूरे हॉलीवुड में ऑस्कर को लेकर चर्चा गर्म है.
फेस्टिवल में फिल्म 'लिंकन' को जिस तरह का रिस्पांस मिला है, उससे लग रहा है कि फिल्म को कई श्रेणी में अवार्ड मिल सकते है.
जानकारों के मुताबिक फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निदेशक की श्रेणी में ऑस्कर मिलने की गुंजाइश काफी ज्यादा है.

चार ऑस्कर तय है

एडवर्ड डगलस ट्विटर पर लिखते हैं, “ये फिल्म असली विजेता है, पिछले कई सालों में ये स्पीलवर्ग की सबसे अच्छी फिल्म है, इस फिल्म को 12 ऑस्कर मिलने की गुंजाइश है और कम से कम चार 4 तो मिलेगे ही ”
'दि हफिंग्टन पोस्ट' ने लिखा है, “काफी बड़ी उपलब्धि है, फिल्म लाजबाब है”
फिल्म बताती है कि, “लिंकन जितने ऊर्जावान व्यक्ति थे उतने ही दिलेर भी, उनकी गर्मजोशी से भरी आवाज निश्चित तौर पर स्टीवन की खोजी और ऐतिहासिक जानकारी का कमाल है”
'एल ए टाइम्स' ने लिखा है, पर्दे पर और कैमरे में डे लुईस को देखकर उनका मूल्यांकन करने के बाद ऐसा लगता है जैसे वही असली विजयी अभिनेता हैं, और ऑस्कर के फेवरेट भी”
फिल्म को स्क्रीन प्ले सपोर्टिंग कास्ट के लिए भी ऑस्कर मिलने की उम्मीद जताई गई है.

 

No comments:

Post a Comment