ईरान करेगा ऑस्कर का बहिष्कार
अमरीका में बनी इस्लाम विरोधी फ़िल्म के खिलाफ अपना
विरोध जताने के लिए ईरान ने अगले साल के ऑस्कर समारोह का बहिष्कार करने का
फैसला किया है. ये ख़बर ईरान की इसना समाचार एजेंसी के हवाले से छापी गई
है.
इसना ने ईरान के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री
सय्यैद मोहम्मद होसेनी के हवाले से लिखा है, "मैं आधिकारिक रूप से ये घोषणा
करना चाहता हूं कि हम इस साल ऑस्कर समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. हम
पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान बर्दाशत नहीं कर सकते. हम दूसरे इस्लामिक
देशों से भी ऐसा करने का अनुरोध करते हैं."
संस्कृति और इस्लामिक मार्गदर्शन
मामलों के मंत्रालय में सिनेमा विभाग के उप प्रमुख ने अधिकारियों से आग्रह
किया था कि वे हॉलीवुड के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करें जबतक कि आयोजक
विवादित फिल्म की आलोचना नहीं करते. इसके बाद ही ऑस्कर में न जाने का फैसला
किया गया.
ईरानी निर्देशक असगर फरहदी की फिल्म को इस साल ऑस्कर मिला था
No comments:
Post a Comment