Indian Nominated Films

Thursday, 20 December 2012

पाकिस्तान को मिला पहला ऑस्कर पुरस्कार

 

पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'सेविंग फेस' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) का पुरस्कार मिला है.
इस फिल्म का निर्देशन पाकिस्तान की शरमीन ओबेद चिनॉय और डेनियन जज ने किया है.

शरमीन ओबेद चिनॉय ऑस्कर जीतने वाली पहली पाकिस्तानी नागरिक हैं.

शरमीन की डॉक्यूमेंट्री 'सेविंग फेस' पाकिस्तान में चेहरे पर तेज़ाब फ़ेंकने की घटना का शिकार हुई औरतों की कहानी है.
इस फिल्म में ब्रितानी प्लास्टिक सर्जन डॉ मोहम्मद जावाद कि कहानी बताई गई है जो पाकिस्तान लौटकर तेजाब के हमलों के शिकार लोगों की मदद करते हैं.
डॉक्यूमेंट्री में एक ऐसी महिला की कहानी भी बताई गई है जो तेजाब फेंकने वालों को सजा दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ती है.
शरमीन पहली पाकिस्तानी नागरिक हैं जिन्हें ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया और जिन्होंने ऑस्कर का कोई खिताब अपने नाम किया.

 

No comments:

Post a Comment